नोएडा-गाजियाबाद में वोटिंग के बीच 40 डिग्री पहुंचेगा पारा, मेरठ-मथुरा में हीटवेव का अलर्ट


नई दिल्ली.
देशभर के 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रेदेशों में आज, 26 अप्रैल को मतदान (voting) हो रहा. आज लोगों को वोटिंग के बीच सख्त गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी दिल्ली (Dehli)  समेत एनसीआर (NCR) के कई इलाकों में आज तापमान (temperature) में बढ़त की उम्मीद है. बता दें कि UP की 8 सीटों में मेरठ (Meerut) , बागपत, गाजियाबाद (Ghaziabad), गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा (Mathura) , बुलंदशहर और अमरोहा भी शामिल हैं.

दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली में आज तापमान में अच्छी बढ़त के आसार हैं. आज न्यूनतम तापमान कल के तापमान 20 डिग्री से बढ़कर 24 डिग्री पहुंच गया है. वहीं, अधिकतम तापमान भी 39 से 40 डिग्री पहुंचने के आसार हैं. हालांकि आज बारिश के साथ आंधी का भी अलर्ट है. बता दें पश्चिमी हिमालय पर ताजा वेंस्टर्न डिस्टर्बेंस आया हुआ है, जिससे दिल्ली और इससे सटे कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला चल रहा है.

नोएडा-गाजियाबाद में चमकीली धूप के बीच हल्की बारिश के आसार

NCR के इलाकों में आज सुबह से ही तेज-चमकीली धूप निकली हुई है. हालांकि आईएमडी ने गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज आंशिक रूप से बादल और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. वहीं, न्यूनतम तापमान बढ़कर 24 डिग्री पहुंच गया है और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है.

बागपत के तापमान में 4 प्वाइंट का उछाल

बागपत में भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने वाला है. यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. हालांकि यहां के न्यूनतम तापमान में भी आज 4 प्वाइंट की बढ़त दर्ज की गई. वहीं अधिकतम तापमान एक प्वाइंट गिरकर 38 डिग्री रह सकता है.

मेरठ-मथुरा में हीटवेव का अलर्ट

मेरठ के लिए मौसम विभाग ने आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं यहां का तापमान भी आज 40 पहुंचेगा. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 4 प्वाइंट बढ़कर 24 डिग्री पहुंच गया है. मथुरा में भी आज से 4 दिन तक हीटवेव का अलर्ट है. यहां अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 3 प्वाइंट बढ़कर 26 डिग्री रहा.

बुलंदशहर-अमरोहा में 42 के पार पारा

बुलंदशहर में तापमान 42 डिग्री पहुंचेगा और यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री मापा गया. हालांकि यहां हल्के बादल देखे जा सकते हैं. अमरोहा में भी तापमान 42 के पार जाएगा. इससे गर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन आसमान में छाए बादल कुछ राहत दिला सकते हैं. अलीगढ़ में भी हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं हालांकि यहां का तापमान भी आज 40 डिग्री टच करेगा और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. 29 अप्रैल को यहां भी हीटवेव का अलर्ट है.

यहां बारिश, बर्फबारी के साथ बिजली, तूफान का अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज अरुणाचल प्रदेश में बारिश, बर्फबारी के साथ बिजली, तूफान और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश संभव है. 26 से 28 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है.

तेज हवाओं का अलर्ट

26 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में और 26 से 27 अप्रैल के बीच हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है. 26 और 27 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा में बिजली, गरज के साथ बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 26 अप्रैल को राजस्थान में, 26 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 27 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 26 और 27 को पंजाब और हरियाणा में छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है.

इन इलाकों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति

गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम और आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति हो सकती है

Leave a Comment