महू स्टेशन होगा बंद, इंदौर से नहीं चलाई गई अजमेर स्पेशल

इंदौर स्टेशन और ज्यादा ट्रेनों का दबाव सहने लायक नहीं

इंदौर। पिछले दिनों उत्तर-पश्चिम रेलवे (North-Western Railway) ने उज्जैन-अजमेर (Ujjain-Ajmer) के बीच साप्ताहिक स्पेशल (special) ट्रेन (Train) चलाने का ऐलान किया था। कायदे से यह ट्रेन इंदौर (Indore) से चलना थी। ट्रेन को उज्जैन से चलाने के पीछे इंदौर स्टेशन पर अत्यधिक ट्रेनों का भार होने की बात कही जा रही है। उज्जैन-अजमेर के बीच रेलवे 28 अप्रैल से 30 जून तक स्पेशल ट्रेन चला रहा है।

इस मामले में आधिकारिक रूप से तो कोई कुछ नहीं कह रहा, लेकिन सूत्रों का कहना है कि राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण के बचे कार्य पूरे करने के लिए जल्द मेगा ब्लॉक लिया जाना है। इस वजह से महू स्टेशन 15 दिन या इससे ज्यादा समय तक बंद करना पड़ेगा। मेगा ब्लॉक के दौरान महू से चलने वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को इंदौर या लक्ष्मीबाई नगर से चलाया जाएगा। इससे इंदौर स्टेशन और यहां की पिटलाइन पर एक साथ कई ट्रेनों का दबाव बढ़ेगा। महू में बड़ी लाइन के दो प्लेटफॉर्म हैं और तीन पिटलाइन हैं। वहां अभी महू-भोपाल इंटरसिटी, महू-कामाख्या एक्सप्रेस, मालवा सुपरफास्ट, महू-यशवंतपुर एक्सप्रेस, महू-नागपुर एक्सप्रेस और डेमू ट्रेनों का मेंटेनेंस होता है। इसके अलावा महू-रीवा एक्सप्रेस और महू-प्रयागराज एक्सप्रेस भी प्लेटफॉर्म पर खड़ी रहती हैं। ब्लॉक के दौरान ये सभी ट्रेनें इंदौर में मेंटेन करना होंगी और उन्हें इंदौर या आसपास स्टेबल करना होगा। यही कारण है कि अजमेर स्पेशल ट्रेन इंदौर से नहीं चलाई जा सकी। इंदौर से पहले ही तीन-चार समर स्पेशल संचालित की जा रही हैं। उनका अतिरिक्त दबाव पहले से बढ़ चुका है।

राऊ-महू दोहरीकरण के बाद संभव है विस्तार
रेल सूत्रों का कहना है कि मई में राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण के सीआरएस (कमिश्नर रेलवे सैफ्टी) निरीक्षण के बाद उज्जैन-अजमेर स्पेशल ट्रेन इंदौर या लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से चलाई जा सकती है। हालांकि इसका निर्णय रतलाम रेल मंडल ही ले सकेगा। मेगा ब्लॉक के बाद महू स्टेशन पर बड़ी लाइन के चार प्लेटफॉर्म हो जाएंगे। तब इंदौर की कुछ ट्रेनों को महू तक विस्तारित कर यहां का दबाव कम किया जा सकेगा।

Leave a Comment