Microsoft CEO बोले- AI के ग्लोबल इनोवेशन में भारत की होगी अहम भूमिका

नई दिल्ली (New Delhi)। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला (CEO Satya Nadella) इस वक्त भारत के दौरे (India tour.) पर आए हुए हैं. इस दौरान वह भारत (India) में होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) यानी एआई फ्यूचर (AI future) पर काफी चर्चाएं कर रहे हैं. उन्होंने इस बात का ऐलान भी किया कि उनकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) 20 लाख भारतीय नागरिकों (20 lakh Indian citizens) को एआई की ट्रेनिंग (AI training) देगी जो लोग एआई की स्किल्स का इस्तेमाल करके भविष्य में रोजगार पा सके।

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सत्या नडेला ने अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स एवं सॉल्यूशंस बनाने में भारतीय डेवलपर कम्युनिटी की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया. दरअसल, 8 फरवरी 2024 को नडेला बेंगलुरु के माइक्रोसॉफ्ट एआई टूर में 1,100 डेवलपर्स और टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के सैकड़ों दिग्गजों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे विश्व स्तर पर एआई को आगे बढ़ाने में भारतीय डेवलपर्स की प्रभावी भूमिका है और होगी।

गिटहब पर तेजी से बढ़ रहा भारत
माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले सॉफ्टवेयर कोलैबोरेशन एवं इनोवेशन प्लेटफॉर्म का नाम गिटहब (GitHub) है. इस वक्त GitHub पर भारत सबसे तेज गति से बढ़ता हुआ मार्केट है. भारत के करीब 1.32 करोड़ डेवलपर्स इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं, जो इस बात की अनुमान लगाने के लिए काफी है कि भारत 2027 तक दुनिया की सबसे बड़ी डेवलपर्स कम्युनिटी अमेरिकी को भी पीछे छोड़ देगा. गिटहब पर जनरेटिव एआई प्रोजेक्ट्स के मामले में भी अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है।

सत्या नडेला ने कहा, “एआई की अगली पीढ़ी भारत समेत पूरी दुनिया में डेवलपर्स के काम करने के तरीके को बदल रही है. यह देखना सच में रोमांचक है कि किस तरह से भारत की डेवलपर कम्युनिटी भारत एवं पूरी दुनिया का नया भविष्य गढ़ने के लिए हमारी टेक्नोलॉजी एवं टूल्स का प्रयोग कर रही है।

75,000 महिलाओं का सिक्ल डेवलप करेगा माइक्रोसॉफ्ट
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, माइक्रोसॉफ्ट इस महीने भारत में अपने ‘कोड: विदाउट बैरियर्स’ प्रोग्राम का विस्तार करेगी. कंपनी का लक्ष्य पूरे देश में टेक स्किल्स को पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम को 2021 में एशिया के 9 देशों में लॉन्च किया गया था. इसका लक्ष्य इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ते क्लाउड, एआई और डिजिटल टेक्नोलॉजी सेक्टर में लैंगिक असमानता को दूर करने में सहयोग करना है. ‘कोड: विदाउट बैरियर्स’ के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट 2024 में भारत में 75,000 महिला डेवलपर्स का स्किल डेवलपमेंट करेगी और उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान करेगी।

Leave a Comment