शिवराज के मंत्री को साइबर ठगी का शिकार बनाने की कोशिश, फोटो यूज कर मांगे पैसे

भोपाल (Bhopal) । पिछले कुछ वर्षों से देश में धोखाधड़ी के रोजना कई मामले सामने आते हैं. अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में किसी और को नहीं बल्कि शिवराज के मंत्री को भी ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की गई है. दरअसल, ठगों ने मंत्री हरदीप डंग (Minister Hardeep Dung) को साइबर फ़्रॉड (cyber fraud) का शिकार बनाने की कोशिश की है. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ठगों से बचने से अपील की है.

साइबर ठग मंत्री की फोटो यूज कर मांग रहे थे पैसे
बता दें कि एमपी की शिवराज सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग साइबर ठगों के निशाने पर आ गए हैं. साइबर ठग मंत्री का फोटो यूज कर पैसे मांग रहे थे. मंत्री डंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर साइबर ठगों के झांसे में न आने की अपील की है.

मंत्री हरदीप सिंह डंग ने लोगों से यह अपील की
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि व्हाट्सएप पर एक नंबर के जरिए उनकी फोटो का इस्तेमाल कर पैसे मांगे जा रहे थे. ठगों द्वारा साइबर ठगी का प्रयास किया गया है. जिसके बाद मंत्री ने इसकी शिकायत अधिकारियों को भी की है. साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि कृपया सतर्क रहें और ऐसे किसी भी भ्रामक संदेश से बचें और सावधान रहें.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर हरदीप सिंह डंग ने ट्वीट किया, “व्हाट्सएप पर मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर किसी नंबर से रुपये मांगे जाने की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है. यह हरकत किसी साइबर फ्रॉड द्वारा करने की कोशिश की गई है. मैने अधिकारियों को भी शिकायत भेज दी है. आप सभी से भी आग्रह है कि कृपया सचेत रहें और आज तथा भविष्य में भी इस तरह की किसी भ्रामक संदेश से बचें एवं सावधान रहें.”

Leave a Comment