मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने फिल्मों में लगाया भ्रष्टाचार का पैसा, पूर्व निजी सहायक ने पूछताछ में खोले राज

कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक (Forest Minister Jyotipriya Mallik) की गिरफ्तारी के एक दिन बाद शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने उनके पूर्व निजी सहायक अमित डे (Former Personal Assistant Amit Dey) को तलब किया। उनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। इस बीच, ईडी ने यह दावा भी किया है कि मल्लिक ने भ्रष्टाचार का पैसा (corruption money) फिल्मों (film productions) में भी लगाया था। जांच एजेंसी मल्लिक और उनके परिवार के संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है।

ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को एक डायरी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। इसमें घोटाले से जुड़े कई राज दर्ज हैं और अधिकारी इसके तारों को जोड़ने की कोशिश में लगे हैं। डायरी मिलने से घोटाले में कई और नेता ईडी के रडार पर आ गए हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक 2014 में ज्योतिप्रिय के करीबी कारोबारी बाकिबुर रहमान ने एक बांग्ला फिल्म का निर्माण किया था। इसमें राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता मुखोपाध्याय ने अभिनय किया था। शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ व अर्पिता दोनों जेल में हैं।

इस बीच, इस मामले में गिरफ्तार बाकिबुर रहमान को शनिवार को बैकशाल कोर्ट ने 11 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। उधर, अमित डे से पूछताछ के बाद ईडी ने दावा किया कि मल्लिक ने राशन घोटाले की एक बड़ी राशि अपने इस निजी सहायक के खाते में हस्तांतरित की थी। अमित के नाम पर अनेक चल-अचल संपत्तियां हैं, जिसे राशन घोटाले की काली कमाई से खरीदा गया है।

कमांड अस्पताल भर्ती करने को तैयार नहीं
बैंकशाल कोर्ट ने शुक्रवार को ज्योतिप्रिय को कमांड अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश दिया था, लेकिन अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को कोर्ट से फैसला बदलने का आग्रह किया। उनका तर्क है कि यहां सेना के जवानों, अफसरों व उनके परिवार के सदस्यों का इलाज होता है। हालांकि, कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी।

भाजपा विधायक पर हमला, तृणमूल पर लगाया आरोप
इधर, बंगाल में भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने शनिवार को आरोप लगाया कि एक दिन पहले उनकी कार पर कुछ बाइक सवारों ने हमला किया। उन्हें कोई चोट नहीं लगी, लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन चार में दो युवकों को पकड़ लिया। बाद में पुलिस स्टेशन जाने पर पता चला कि उनमें से एक तृणमूल नेता का रिश्तेदार है। इंग्लिश बाजार सीट से विधायक श्रीरूपा ने बताया कि उनकी कार पर हमला शुक्रवार रात को करीब पौने 11 बजे उस समय हुआ जब वह मानिकचक क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद लौट रहीं थीं। कार पर पीछे से हमला किया गया। इससे पीछे का शीशा पूरी तरह टूट गया।

Leave a Comment