मुनादी से घबराए दुकानदारों को मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- सर्वे कर वैकल्पिक स्थान दिलाएंगे

इंदौर। हुकमचंद मिल की बाउंड्रीवाल से सटी कई दुकानों को हटाने की मुनादी के बाद घबराए व्यापारियों ने कल नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया। उन्होंने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि सर्वे कराकर उनके लिए वैकल्पिक स्थान ढूंढे जाएंगे। पिछले दो दिनों से हुकमचंद मिल की बाउंड्रीवाल से लगी 150 के आसपास दुकानों को हटाने के लिए निगम के अधिकारी पड़ताल करने पहुंचे थे। दो दिनों से वहां निगम की पीली जीपें दुकानदारों को हटने की चेतावनी दे रही हैं।

कल हुकमचंद मिल व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई और कहा कि अब तक उन्हें तीन बार सडक़ और ब्रिज के कारण शिफ्ट किया जा चुका है। बार-बार स्थान बदलने के कारण उनका व्यवसाय-व्यापार प्रभावित होता है। इस पर विजयवर्गीय ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वे इस बारे में महापौर पुष्यमित्र भार्गव से चर्चा करेंगे और सर्वे कराकर सभी दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान पर जगह दी जाएगी।

Leave a Comment