डिंडोरी में चलती कार में नाबालिग से रेप, शिकायत दर्ज नहीं करने पर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई

डिंडोरी। मध्यप्रदेश (MP) के आदिवासी जिले डिंडोरी (Dindori) में एक नाबालिग लड़की से चलती कार में रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने हद दर्जे की लापरवाही की और शिकायत के बाद तकरीबन एक हफ्ते तक रेप (Rape) का मुकदमा दर्ज नहीं किया. अब डिंडोरी के पुलिस कप्तान संजीव सिंह ने इस गंभीर लापरवाही के लिए एक इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया है. नाबालिग के पिता का आरोप है कि घटना 15 नवंबर की है. वे लोग पीड़ित लड़की के साथ बजाग थाने शिकायत करने गए थे लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की.

इसके बाद डिंडौरी जिला मुख्यालय में महिला थाना और अजाक थाना पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस ने अपराध दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपी अंकित मानिकपुरी, रवि मानिकपुरी, ओमप्रकाश यादव और पुष्पेंद्र यादव के विरूद्ध आईपीसी की धारा 366 ए, 376, 376 डी, 3, 4, 5(G) पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. मुख्य आरोपी अंकित मानिकपुरी सहित सभी चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है. घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया गया है.

परिचित लड़कों ने किया लड़की के साथ दुष्कर्म

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर को शाम करीब पांच बजे पीड़ित लड़की साइकिल से अपनी बुआ की लड़की और चाचा के लड़के के साथ गांव में बिरसामुंडा जयंती का कार्यक्रम देखने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कार सवार चार युवकों ने गाड़ी रोककर उसे कार्यक्रम स्थल पर छोड़ने की बात कही. परिचित लड़कों की बातों में आकर वह गाड़ी में बैठ गई. इसके बाद लड़कों ने कार्यक्रम स्थल में गाड़ी न रोककर आगे की तरफ बढ़ा दी. नाबालिग के विरोध करने के बावजूद आगे जाकर मुख्य आरोपी अंकित मानिकपुरी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

Leave a Comment