कुदरत का करिश्मा: इंदौर में महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म

इंदौर। नवरात्र (Navratri) पावन पर्व में इंदौर (Indore) में एक महिला ने निजी हॉस्पिटल (private hospital) में तीन बच्चों को जन्म (birth of three children) दिया है। चौहान परिवार की बहू जो कि खुद गायनोलॉजिस्ट (gynecologist) है, उन्होंने 18 नवम्बर नवरात्री के चौथे दिन सुबह 10.22 बजे दो पूत्र और एक पूत्री को अस्पताल में प्रसव के बाद जन्म दिया। प्रसव के बाद तीनों बच्चे और महिला स्वस्थ हैं। एकसाथ तीन-तीन बच्चों के जन्म से मां डॉ आकाशदीप और पिता डॉ. सत्यांश प्रताप सिंह चौहान बेहद खुश हैं। डॉक्टर सत्यांश के परिजनों भी फूले नहीं समा रहे हैं। उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है।

चिकित्सक ने बताया कि तीनों बच्चे और महिला स्वस्थ (All three children and woman are healthy) हैं। उनके लिए और भी खुशी का क्षण था क्योंकि इससे पहले उनके अस्पताल में कभी एकसाथ तीन-तीन बच्चे पैदा नहीं हुए हैं। शुक्रवार को चौहान परिवार तीनों बच्चों को लेकर अपने घर पंहुचे जंहा पर बच्चो के दादा दादी और बुआ नें बेंड बाजा से उनका स्वागत किया इसके लिए पुरे घरो फूलों से सजाया गया तीनों बच्चों के दादा रिटायर्ड टी आई आईपीएस चौहान और दादी गुड्डी चौहान ने बताया कि नवरात्रि के इस पावन पर्व में उनके घर आई है ट्रिपल खुशियां उनके और उनके परिवार के लिए बड़ी ही महत्वपूर्ण है।

Leave a Comment