विधायक जीतू पटवारी का फरार भाई नाना गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

इंदौर। राऊ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के भाई नाना पटवारी व तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पटवारी के भाई खुद ही राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar Police Station) थाना पहुंचे थे। छह साल पहले हुए किसान आंदोलन में नाना पटवारी व साथ में गिरफ्तार तीन साथियों पर प्रकरण दर्ज हुआ था। मामले में स्थायी वारंट जारी हो गया था। पुलिस (Police) वारंट की तामीली में लगी थी।

बताया जाता है कि चारों ने किसान आंदोलन के समय दो कातिलाना हमले की वारदात की थी। तभी से ये फरार थे। इनके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था। चुनाव के पूर्व वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है, इसी सिलसिले में इन्हें भी पकड़ कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक राजेंद्र नगर में किसान आंदोलन के दौरान 2017 के मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था। दंडोतिया के अनुसार विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी, दोस्त सचिन, अशोक और जितेंद्र गुरुवार दोपहर राजेंद्र नगर थाने में पेश हुए थे। इसके बाद चारों को न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Comment