एक और सरकारी कंपनी में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में मोदी सरकार


नई दिल्ली। मोदी सरकार एक और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। संबंधित अधिकारियों के मुताबिक, सरकार चालू वित्त वर्ष में डिफेंस पीएसयू मिश्रा धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। यह कंपनी अप्रैल 2018 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

438 करोड़ जुटाए थे
सरकार इसमें 26 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर IPO लाई थी और इससे 438 करोड़ रुपये जुटाए थे। संबंधित अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों सरकार ने डिफेंस सेक्टर में ऑटोमैटिक रूट से 74 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी थी। ऐसे में मिधानी के शेयर निवेशकों को लुभाने में कामयाब होंगे।

डिफेंस और न्यूक्लियर सेक्टर के लिए काम
बता दें कि मिधानी कंपनी स्पेशल स्टील बनाती है जिसका इस्तेमाल डिफेंस, न्यूक्लियर और स्पेस सेक्टर में किया जाता है। इस कंपनी में सरकार 10 फीसदी हिस्सेदारी और बेचेगी। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स पर उसके शेयर का भाव 193.50 रुपये पर बंद हुआ था। इस कीमत पर अगर सरकार 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचती है तो उसे 360 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Leave a Comment