अरब सागर से आई नमी, शहर के कई क्षेत्रों में सुबह हल्की बारिश

मौसम का बदला मिजाज, दिन में तेज गर्मी और शाम को फिर हो सकती है बूंदाबांदी
इन्दौर।  शहर के आसमान (Sky) पर कल से छाए बादल आज सुबह कई इलाकों पर बरस पड़े। सुबह 7 से 9 बजे के बीच कई हिस्सों में रुक-रुककर हल्की बारिश (rain) हुई। मौसम के इस बदले मिजाज से सुबह के माहौल में ठंडक घूल गई। हालांकि इसके बाद बादलों के बीच से धूप भी निकल आई। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार अरब सागर (Arabian Sea)  से आ रही नमी (Humidity) के कारण अगले तीन-चार दिनों तक इंदौर सहित पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1.3 डिग्री कम था। वहीं रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और यह 24.4 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 1.4 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान उत्तर-पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 14 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। आज सुबह 8.30 बजे अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री रिकार्ड किया गया।

महाराष्ट्र और राजस्थान में बने सिस्टम के कारण बदला प्रदेश का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य महाराष्ट्र में अभी निम्न दबाव की द्रोणिका बनी हुई है। इसके कारण हवा की दिशा स्थिर नहीं हो पा रही है। वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान पर बना है। इन दोनों सिस्टम के कारण इंदौर सहित पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश में अरब सागर की ओर से नमी काफी ज्यादा आ रही है। इसी के चलते कल रात से ही कई क्षेत्रों में तेज हवाएं और बिजली नजर आई। वहीं सुबह हल्की बारिश भी हुई। आज भी शाम को एक बार फिर ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले तीन-चार दिनों तक गरज-चमक के साथ बौछारें नजर आ सकती हैं। इस दौरान दिन का तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

Leave a Comment