3 दिन बाद होगी मानसून की विदाई

भोपाल। राजधानी में पिछले तीन-चार दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले दो-तीन दिन से बादल बारिश के चलते शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से अधिक की गिरावट हुई है। बीते दिन भी शहर में सुबह बादल छाए रहे, दोपहर में धूप खिली और शाम को फिर बादल छाए। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। 1 अक्टूबर से अब तक शहर में 5.44 इंच बारिश हो चुकी है, इसके पहले 2019 में अक्टूबर माह में 5 इंच बारिश हुई थी। पिछले दस सालों में पहली बार अक्टूबर माह में इतनी बारिश हुई है।अब तक अक्टूबर में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 1955 का है, जब 7 इंच से अधिक बारिश हुई थी। ऐसे में आने वाले दिनों में दो इंच बारिश और होती है तो यह रिकॉर्ड टूट सकता है। इसका असर ये है कि पिछले दो दिन से भदभदा और कलियासोत डैम के दो गेट खुले हुए हैं। इन दिनों शहर में मौसम की रंगत अलग-अलग दिखाई दे रही है। कभी आसमान में बादल दिख रहे हैं तो कभी धूप खिल रही है तो कभी बारिश हो रही है। इसके कारण लगातार तापमान में उतार चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। सोमवार रात में हुई झमाझम बारिश के बाद मंगलवार को शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से अधिक की गिरावट हुई।

Leave a Comment