DGCA: जुलाई में 50 लाख से ज्यादा लोगों ने की हवाई यात्रा, जून के मुकाबले 61 फीसदी अधिक

नई दिल्ली। जून के मुकाबले जुलाई माह में देशभर में 61 फीसदी अधिक यानी 50.07 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की। यह संख्या जून में 31.13 लाख थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि मई में 21.15 लाख लोगों ने और 57.25 लाख लोगों ने अप्रैल के दौरान हवाई यात्रा की थी।

सबसे ज्यादा इंडिगो के माध्यम से की यात्रा
इंडिगो के माध्यम से जुलाई में 29.32 लाख यानी 58.6 फीसदी यात्रियों ने  हवाई यात्रा की और स्पाइसजेट के माध्यम से 4.56 लाख लोगों ने यात्रा की, जो बाजार का 9.1 फीसदी है। एयर इंडिया से 6.7 लाख यात्रियों ने, गो फर्स्ट (पूर्व में गो एयर) से 3.42 लाख यात्रियों ने, विस्तारा से 4.07 लाख यात्रियों ने और एयर एशिया इंडिया से 1.65 लाख घरेलू यात्रियों ने सफर किया।

हवाई यात्रा करनी है तो अब और ढीली होगी जेब
उड्डयन मंत्रालय ने इसी हफ्ते एयरलाइंस के न्यूनतम और अधिकतम किराए में 12.5 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। इसके साथ ही सरकार की ओर से 7.5 प्रतिशत अधिक घरेलू उड़ानों को मंजूरी दे दी गई है, जिससे अब इसकी क्षमता 72.5 प्रतिशत हो गई है। गौरतलब है कि पांच जुलाई के बाद से घरेलू उड़ानें कोरोना के कारण 65 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ान भर रही हैं। वहीं कोरोना के कारण एक जून से पांच जुलाई तक सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भरने की ही अनुमति थी। 

1200 से 1600 तक बढ़ा मुंबई से दिल्ली का किराया 
बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली से मुंबई के बीच का एक तरफ का न्यूनतम किराया 4700 से बढ़कर 5287 रुपये हो गया है। तो वहीं अधिकतम किराया 13000 से 14625 रुपये पहुंच गया है। वाहन ईंधन के दाम बढ़ने के बाद एक साल के अंदर चौथी बार सरकार की ओर से इस तरह की बढ़ोत्तरी की गई है।

31 अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध
डीजीसीए ने 31 अगस्त 2021 तक भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत चलने वाली उड़ानें जारी रहेंगी।

Leave a Comment