Jio 5जी से जुड़े 9 करोड़ से अधिक ग्राहक, नेटवर्क पर डाटा खपत बढ़कर 38.1 अरब जीबी पहुंची

नई दिल्ली। रिलायंस (Reliance) जियो के ट्रू5जी (Jio True 5G) नेटवर्क से 9 करोड़ (9 crore) से अधिक ग्राहक (customers) जुड़ गए हैं। इसे रिलायंस ने अक्तूबर, 2022 में लॉन्च किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर बताया, जियो नेटवर्क (network) पर कुल डाटा खपत 31.5 फीसदी बढ़कर 38.1 अरब जीबी (38.1 billion GB) पहुंच गई। नेटवर्क पर बात करने का समय भी बढ़कर 1.37 लाख करोड़ मिनट हो गया है। तीसरी तिमाही में जियो का लाभ 12.2 फीसदी बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 17,265 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 15,792 करोड़ की तुलना में 9 फीसदी अधिक है। हालांकि, दूसरी तिमाही के 17,394 करोड़ की तुलना में कम है।

रिलायंस रिटेल को 31,65 करोड़ का लाभ
रिलायंस रिटेल का मुनाफा 31.87 फीसदी बढ़कर 3,165 करोड़ रुपये रहा है। राजस्व 23.75 फीसदी बढ़कर 74,373 करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 252 नए स्टोर खोले हैं। इसके साथ कुल 18,774 स्टोर हो गया है।

Leave a Comment