ठगों के एक दर्जन से अधिक खाते, करोड़ों के ट्रांजेक्शन

इंदौर। वाइन कंपनी (Company) में निवेश के नाम पर महिला से लाखों की ठगी (Thugi) में पकड़े गए दो आरोपियों के एक दर्जन से अधिक खातों की जानकारी पुलिस को मिली है, जिनमें करोड़ों के ट्रांजेक्शन हैं। वहीं ठगी के शिकार कुछ और लोग पुलिस के पास पहुंचे हैं।

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने एक महिला की शिकायत पर अशोक मालवीय निवासी आगर और आदित्य बोडोलकर निवासी निपानिया को गिरफ्तार किया है। दोनों पुलिस रिमांड पर हैं। आरोपियों ने महिला को पहले द वाइन ग्रुप में जोड़ा, जिसमें एक हजार सदस्य थे। फिर टीडब्ल्यूजी वाइन ग्रुप के नाम से शराब खरीदकर विदेश में बेचने का बताया और कहा कि निवेश करने पर दोगुना लाभ होगा। पहले छोटा निवेश करवाकर लाभ दिया और फिर ठग लिया। बताते हैं कि आरोपियों ंके पकड़े जाने पर कुछ और लोग पुलिस के पास पहुंचे हैं, जिनके साथ वाइन कंपनी के नाम से ठगी हुई है। पुलिस की अब तक की जांच में आरोपियों के एक दर्जन से अधिक खातों का पता चला है, जिनमें करोड़ों के ट्रांजेक्शन हैं। इसके पहले भी शहर में साइबर सेल और क्राइम ब्रांच में शराब कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी के कई मामले पहुंच चुके हैं। पुलिस हर बार एडवाइजरी जारी करती है, लेकिन फिर भी लोग इसका शिकार हो रहे हैं।

Leave a Comment