इंदौर में तीन टन से अधिक अमानक प्लास्टिक प्रोडक्ट जब्त, 1 लाख का लगाया जुर्माना

इंदौर: इंदौर (Indore) नगर निगम (Nagar Nigam) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उद्योग नगर में एक मैनुफैचरिंग यूनिट (manufacturing unit) पर 121 डिस्पोजेबल कप के कार्टून जब्त किए और 1 लाख रुपये (1 lakh rupees) का जुर्माना लगाया. अधिकारियों ने कहा कि शिव उद्योग नगर के वार्ड 75 में नियमित जांच दौर के दौरान टीम को देखकर सवेरा डिस्पोजल प्राइवेट लिमिटेड की एसएम प्रोडक्ट यूनिट फर्म के कर्मचारी डर गए और यूनिट का दरवाजा बंद करने की कोशिश करने लगे.

जोन 19 सीएसआई अरविंद पथ रोड की टीम को संदेह हुआ तो उन्होंने फैक्ट्री में प्रवेश किया और परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें प्रो-हाईबिड डिस्पोजेबल कप का निर्माण होता हुआ मिला वही बड़ी मात्रा में स्टॉक भी मिला. टीम ने लाखों की कीमत के डिस्पोजल कप से भरे 121 कार्टन भी जब्त कर लिए हैं. वहीं मौके पर ही एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. टीम ने उन्हें यह भी चेतावनी दी कि वे प्रतिबंधित गुणवत्ता वाले ऐसे उत्पादों का भंडारण या निर्माण करने का प्रयास न करें.

इंदौर के पलदा क्षेत्र में उद्योग नगर जहां पर तमाम फैक्ट्रियां हैं, उसमें से एक फैक्टरी पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक प्रोडक्ट को जब्त किया निगम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम इस क्षेत्र में सर्वे कर रही थी, जहां पर इस फैक्ट्री वालों ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को देखकर तुरंत फैक्ट्री को बंद करने की कोशिश की गई, जिसमें संदेह हुआ की कुछ गलत हो रहा है निगम के संपूर्ण टीम जब अंदर प्रवेश किया तो प्लास्टिक प्रोडक्ट जिसमें गिलास या अन्य प्रोडक्ट बनाए जा रहे थे, जिसे निगम ने प्रतिबंधित करके रखा है. उन्होंने आगे कहा कि यहां से तीन टन से अधिक प्लास्टिक प्रोडक्ट जप्त किया है और 1 लाख से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है बाकी आगे की कार्रवाई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर करेगा.

Leave a Comment