Moscow Attack: मॉस्को में हुए आतंकी हमले की अमेरिका ने की निंदा

नई दिल्‍ली(New Delhi) । रूस की राजधानी मॉस्को (capital moscow)के कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकवादी हमले(terrorist attacks) में 40 लोगों की मौत (Death)हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल (people injured)हुए हैं। रूसी विदेश मंत्रालय ने इस आतंकवादी हमला बताया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस घृणित अपराध की निंदा करने की अपील की है। हालांकि, अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं है। रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से अधिक समय से जारी युद्ध के कारण कीव पर सवाल उठ सकते हैं। वहीं, अमेरिका ने मॉस्को में हुए हमले में यूक्रेन के शामिल होने से इनकार किया है।

व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हमले की तस्वीरें डरावनी हैं। फिलहाल हमले में यूक्रेन की भूमिका का कोई संकेत नहीं है। अमेरिका इस संबंध में जानकारी जुटा रहा है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए किर्बी ने कहा कि फिलहाल इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यूक्रेन या यूक्रेनी लोग गोलीबारी में शामिल हैं। किर्बी ने हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा, मीडिया में आईं तस्वीरें बहुत ही डरावनी हैं और उन्हें देखना कठिन है। हमारी संवेदनाएं इस भयानक और भयावह हमले के पीड़ितों के साथ हैं। पीड़ित परिवारों के लिए यह कठिन दिन है।

बता दें, मॉस्को में अमेरिकी दूतावास ने सात मार्च को रूस में मौजूद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी कि रूसी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर चरमपंथी हमले की योजना बना रहे हैं। लेकिन किर्बी का कहना है कि अमेरिका को हमले के बारे में कोई पूर्व जानकारी नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार के हमले को लेकर उन्हें पूर्व चेतावनी पर विश्वास नहीं था। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग ने गोलीबारी की घटना के बाद सभी अमेरिकी नागरिकों को कॉन्सर्ट या शॉपिंग मॉल में जाने से बचने की सलाह दी है।

Leave a Comment