MP: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, NDRF की टीम मौके पर रवाना

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur of Madhya Pradesh) जिले में एक बार फिर खुले बोरवेल (borewell) में बच्ची गिरने का मामला सामने आया है। तीन साल की बच्ची खेलते-खेलते 30 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है। जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम पहुंच गई है। एनडीआरएफ (NDRF) भी पहुंचने वाली है।

जानकारी के अनुसार मामला बिजावर थाना क्षेत्र (Bijawar police station area) अंतर्गत ग्राम ललगुवां (पाली) का है। तीन वर्षीय बच्ची खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गई। बच्ची का नाम नैंसी विश्वकर्मा बताया जा रहा है। रेस्क्यू जारी है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर रवाना कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि छतरपुर जिले के थाना बिजावर में तीन साल की बच्ची नैंसी विश्वकर्मा बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गई है। बचाव के लिए संसाधन जुटाए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से भी अधिकारी बिजावर जा रहे हैं। बच्ची के पिता का नाम रवि विश्वकर्मा और माता का नाम रोहणी विश्वकर्मा बताया गया है। जिस खेत में बोरवेल वो लटोरिया जी का बताया जा रहा है।

Leave a Comment