MP: BJP के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू का हार्ट अटैक से निधन, CM यादव ने दी श्रद्धांजलि

इंदौर: बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ प्रवक्ता (Spokesperson) गोविन्द मालू (Govind Malu) का निधन हो गया. वो कल (बुधवार, 8 मई) दिन तक पार्टी का पक्ष रखते नजर आ रहे थे. मालू के निधन (Death) पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने दुख जताया है. उन्होंने इसे अपूरणीय क्षति बताया.

गोविंद मालू रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में गए लेकिन वे जैसे ही कमरे में पहुंचे उन्हें सीने में तेज दर्द उठा. परिवार के लोगों को उन्होंने बुलाया और अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन परिवार के लोग जब तक उन्हें अस्पताल ले जाते उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो गई.

गोविंद मालू लगातार कांग्रेस को मुद्दों पर घेरा करते थे और उनके निधन से 12 घंटे पहले उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला भी किया था. उन्होंने लिखा, ”वे करते तुष्टिकरण, मोदी की बीजेपी करती सन्तुष्टिकरण, पक्ष तो मुस्कुरा रहा, विपक्ष पस्त हो रहा. इंडी तिलमिला रहा, सन्नीपात में चला गया.”

सीएम ने कहा, ”खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, बीजेपी के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी, वरिष्ठ बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू जी के हृदयाघात से आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है. आपका असमय जाना बीजेपी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, बीजेपी के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुःखद है. ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.”

वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता गोविन्द मालू के आकस्मिक देवलोकगमन का समाचार स्तब्ध करने वाला है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिवार जनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.

Leave a Comment