MP: कांग्रेस का मालवा निमाड़ में नए-पुराने चेहरों पर दांव, खंडवा सीट होल्ड पर

इंदौर (Indore)। कांग्रेस (Congress) ने मालवा निमाड़ (Malwa Nimar) की आठ में से सात सीटों पर उम्मीदवार (Candidates on seven seats) तय कर दिए है। खंडवा सीट (Khandwa seat) का टिकट होल्ड पर रखा है। अरूण यादव (Arun Yadav) को खंडवा सीट से उम्मीदवार बनाया जाए, या उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के सामने खड़ा किया जाए। कांग्रेस यह तय नहीं कर पाई है। मालवा निमाड़ में कांग्रेस ने नए और पुराने चेहरों पर दांव लगाया है। पहली सूची में मालवा निमाड़ में तीन नए चेहरों को कांग्रेस ने मौका दिया। शनिवार रात जारी हुई सूची में इंदौर से अक्षय बम के रुप में कांग्रेस ने नया चेहरा आगे किया है बाकी दूसरी सीटों पर विधायक और पूर्व विधायकों को मौका दिया गया है।

विधायक महेश परमार को उज्जैन लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को मंदसौर सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से मीनाक्षी नटराजन का नाम भी चर्चा में था, लेकिन वे इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहती थी। झाबुआ से कांतिलाल भूरिया फिर कांग्रेस के उम्मीदवार बने है। वे पहले भी इस सीट से सांसद रह चुके है और यूपीए शासनकाल में मंत्री भी रहे है।

बड़े नेता इस बार चुनाव मैदान से बाहर
मालवा निमाड़ के बड़े नेता सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, अरुण यादव, शोभा अेाझा, विजयलक्ष्मी साधौ अभी तक जारी सूचियों में उम्मीदवार के रुप में नजर नहीं आए। विधानसभा चुनाव हारने के बाद वर्मा, साधौ ने इस बार लोकसभा चुनाव में खुद को दावेदारी से दूर रखा। खंडवा सीट पर कांग्रेस अरुण यादव को उम्मीदवार बना सकती है। वे पहले भी इस सीट से सांसद रह चुके है।

Leave a Comment