MP : कांग्रेस विधायक का दावा, ‘सिंधिया समर्थक कांग्रेस में आने को तैयार, दिग्विजय ने किया इंकार

भोपाल( Bhopal)। कांग्रेस (Congress) के विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ बीजेपी में शामिल हुए कई नेता और जनप्रतिनिधि कांग्रेस में आने को तैयार हैं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने उन्हें कांग्रेस में लेने से इनकार कर दिया है।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही दलबदल की राजनीति भी तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए कई नेता कांग्रेस में आने के लिए छटपटा रहे हैं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ऐसे नेताओं को कांग्रेस में लेने से साफ इंकार कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साफ कह दिया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सरकार गिराकर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अभी कई और नेता बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।

एमपी में नहीं है कोई राज, सब हैं आम लोग- सज्जन वर्मा
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जो समाज और कानून के खिलाफ काम करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी, भले ही वह पीएफआई हो या फिर बजरंग दल. सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से जब पूछा गया कि दो राजघरानों की लड़ाई में मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार चली गई और एक बार फिर राजघरानों की लड़ाई के कारण कांग्रेस दो भागों में बंटी हुई दिखाई दे रही है तो उन्होंने कहा कि राजपाट सब खत्म हो गया है अब मध्य प्रदेश में कोई राजा नहीं है सब आम लोग हैं और कांग्रेस आम लोगों के साथ है।

Leave a Comment