MP Election: बीजेपी को प्रचंड बहुमत, फिर भी 31 में से 12 मंत्री हारे चुनाव

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से हराया है. 230 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 163 और कांग्रेस को 66 सीटें हासिल हुई हैं. इस प्रचंड जीत के बाद बीजेपी जबरदस्त उत्साहित है. लेकिन, इस बीच चौंकाने वाली बात यह है कि इस चुनाव में चार केंद्रीय मंत्रियों में से एक चुनाव हार गए. 31 मंत्रियों में से 12 को हार का मुंह देखना पड़ा. इन मंत्रियों में सिंधिया गुट के तीन मंत्री भी शामिल हैं.

इस जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी की यह शानदार विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास से हुई. प्रधानमंत्री मोदी जो यहां आकर सभाएं की और अपील की, वह जनता के दिलों को छू गई और उसी के कारण यह परिणाम आ रहे हैं. डबल इंजन की सरकार ने केंद्र की योजनाओं को ठीक से लागू किया. दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया. उसे हमने यहां इम्प्लीमेंट किया.

इस चुनाव 31 मंत्रियों में से 12 मंत्री हार गए. राजवर्धन सिंह दत्तीगांव 2976 वोट से हारे. महेंद्र सिंह सिसोदिया 14796 वोट से हारे. सुरेश धाकड़ 49481 वोट से हारे. रामखेलावन पटेल 5890 वोट से हारे. राहुल सिंह लोधी 8117 वोट से हारे. भारत सिंह कुशवाह 3282 वोट से हारे. नरोत्तम मिश्रा 7156 वोट से हारे. राम किशोर कावरे 25948 वोट से हारे. गौरीशंकर बिसेन 29195 वोट से हारे. प्रेम सिंह पटेल 11172 वोट से हारे. अरविंद भदौरिया 20228 से हारे. कमल पटेल 870 वोट से हारे. तीन केंद्रीय मंत्रियों में से मंडला के निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हार गए. वे 9723 वोट से हारे. चार सांसदों में से एक सांसद गणेश सिंह 4041 वोट से हारे.

इस चुनाव में अमीर विधायक भी शामिल थे. इनमें रतलाम से चैतन्य कश्यप 295 करोड़ के मालिक, विजयराघवगढ़ से संजय पाठक 242 करोड़ के मालिक, छिंदवाड़ा से कमलनाथ 134 करोड़ के मालिक, भोजपुर से सुरेंद्र पटवा 66 करोड़ के मालिक, इंदौर तीन से गोलू शुक्ला 61 करोड़ के मालिक हैं. इनके उलट चुनाव में कई औसत संपत्ति वाले विधायक भी शामिल थे. इनमें सिहोरा से बीजेपी विधायक संतोष बरबड़े 25 लाख के मालिक, खंडवा से बीजेपी विधायक कंचन तनवे 27 लाख की मालिक, मलहरा से कांग्रेस विधायक साध्वी रामसिया भारती 36 लाख मालिक, बागली से बीजेपी विधायक मुरली भवरा 37 लाख की मालिक, सबलगढ़ से बीजेपी विधायक सरला विजेंद्र रावत 38 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

Leave a Comment