MP Election: ‘शिखर से शून्य पर जाएगी BJP’, चुनाव से पहले कमलनाथ का CM शिवराज पर हमला

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का बिगुल बज चुका है. ऐसे में अब सूबे की सियासत में बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है. विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो रहा है. पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि, मध्यप्रदेश की जनता अब बीजेपी को शिखर से शून्य पर ले आएगी.

मध्यप्रदेश में चुनाव तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है. सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ एक बार फिर शिवराज सरकार पर हमलावर नजर आए.उन्होंने लिखा कि बीजेपी की कथनी-करनी में सिर्फ फर्क नहीं, बल्कि विरोधाभास भी है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि ये एक विरोधाभास ही तो है कि मप्र बीजेपी लिख रही है कि असंभव को संभव और शून्य को शिखर बनाने का नाम बीजेपी है, जबकि बात और हालात ठीक इसके विपरीत हैं. 18 साल के शासनकाल में यदि बीजेपी चाहती तो मप्र के विकास को संभव कर सकती थी लेकिन भ्रष्टाचार की लिप्तता में व्यस्त रहने की वजह से बीजेपी के लिए ऐसा करना असंभव ही रहा.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा कि शायद इसीलिए बीजेपी ने हालातों को भाँपते हुए और जनता के आक्रोश को समझते हुए अपने शिखर नेतृत्व को इस चुनाव में शून्य कर दिया है. मुख्यमंत्री जी के मंच पर उपस्थित होते हुए भी किसी को उनका नाम लेने तक की याद नहीं आती, उनके काम की बात करना तो बहुत दूर की बात है, तो फिर ऐसा तथाकथित शिखर किस काम का जो दिखाई न दे. इस विधानसभा चुनाव में मप्र की जनता बीजेपी को शिखर से शून्य पर ले आयेगी. बीजेपी के राजनीतिक शिखर बिखर गये हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने नहीं लिया था नाम
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते दिनों मध्यप्रदेश दौरे पर आए थे. इन दौरों के दौरान पीएम मोदी ने मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का एक बार भी जिक्र नहीं किया था. इसे लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर रही, आज भी पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज पर तंज कसा है.

Leave a Comment