MP: बालाघाट के जंगलों में हुई मुठभेड़ में हॉकफोर्स ने 14 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर

बालाघाट (Balaghat)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट जिले (Balaghat district) में नक्सल उन्मूलन (Naxal eradication) में तैनात हॉकफोर्स को बड़ी सफलता (Big success Hawkforce) मिली है. 29 सितंबर को जवानों ने 14 लाख के इनामी नक्सली कमलू (Naxalite Kamlu, killed reward of Rs 14 lakh) को मार गिराया।

दरअसल, 28 सितंबर को हॉकफोर्स व एसओजी टीम को रूपझर थाना इलाके के कन्दुल और कोद्दापार के जंगल में नक्सलियों के पैठ जमाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद हॉकफोर्स के जवानों की टीम सर्चिंग पर रवाना हुई. यहां जवानों का नक्सलियों से आमना-सामना हो गया. पुलिस फोर्स को देख नक्सलियों ने करीब 120 राउंड फायर किए. इस गोलीबारी के जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. इस फायरिंग में एक कुख्यात नक्सली मारा गया।

मुठभेड़ में मारे गया नक्सली का नाम कमलू बताया जा रहा है. कमलू मूलत: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से लगे दक्षिण बस्तर के गंगालून गांव का रहने वाला था. उस पर करीब 14 लाख का इनाम घोषित था. यह नक्सली तांडा-दडेकसा दलम का सक्रिय सदस्य था. वह दलम में बॉडीगार्ड का काम करता था. बताया जा रहा है कि कमलू कुख्यात नक्सली कमांडर दामा का बॉडीगार्ड था. उसके ऊपर हत्या, आगजनी सहित 24 अपराध विभिन्न थानों में दर्ज हैं. उसके ढेर होने के बाद पुलिस को उसके पास से एक रायफल भी मिली है. पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली घायल हुए होगें. पुलिस फोर्स उन्हें तलाश कर रही है।

लांजी के मलकुआं-राशिमेटा के बीच भी हुई थी मुठभेड़
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में 17 सितंबर को भी हॉकफोर्स और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ लांजी के मलकुंआ और राशिमेटा के बीच हुई. इसमें दोनों के बीच 8 से 10 राउंड फायर होने की खबर है. बताया जाता है कि मौके पर मलाजखंड दलम के 10-12 नक्सली थे. उन्होंने फायरिंग की शुरुआत की. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को आहत करने के लिए गोली चलाई. इस गोलीबारी के जवाब में हॉकफोर्स ने भी फायरिंग की. इसके बाद नक्सली घने जंगल में भाग गए. इस घटना में दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. फोर्स ने जंगल में सर्चिंग तेज कर दी. यहां जवानों को नक्सलियों के टेंट, मल्टीमीटर, 12 वॉट बैटरी, यूएसबी चार्जर, बैटरी क्लिप, खाना बनाने के बर्तन, तिरपाल सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की चीजें मिलीं थीं।

Leave a Comment