MP: पति करता था विवाद, पत्नी ने दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूदकर कर ली आत्महत्या

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले (Seoni district of Madhya Pradesh) में एक मां ने अपने दोनों बच्चों को कमर से बांधकर कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह तीनों के शव ग्रामीणों (villagers) की सूचना के बाद पुलिस ने निकाले। घटना के पीछे पति-पत्नी का विवाद (husband and wife dispute) बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सिवनी जिले के धनोरा थाना क्षेत्र (Dhanora police station area) के गांव हरदुली का है।

बताया जा रहा है कि मुकेश मर्सकोले (mukesh marscole) अपनी पत्नी संध्या और 4 साल की बेटी स्वाति और 2 साल के बेटे पंकज के साथ रहता है। पति-पत्नी में शराब और गुटखे को लेकर अक्सर विवाद भी होता रहता था। दो दिन पहले भी विवाद हुआ था। शुक्रवार की रात को भी बहस हुई थी। शुक्रवार रात में ही संध्या बेटा और बेटी को लेकर पड़ोस में टीवी देखने जाने का कहकर घर से निकली थी। देर तक जब वह लौटकर नहीं आई तो सास ने मुकेश को बताया। मुकेश को लगा कि संध्या गुस्से में गई है। कुछ देर में वापस आ जाएगी। जब वह नहीं आई तो गांव में उसे तलाशा गया।

शनिवार सुबह एक गांव वाले ने सूचना दी कि गांव के एक कुएं में कोई पड़ा है। जब ग्रामीणों ने देखा तो वे शव संध्या और उसके बच्चों के थे। बच्चों के शल संध्या की कमर से बंधे हुए थे। कुआं मुकेश के घर से 200 मीटर दूर है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं।

धनोरा थाना प्रभारी ईश्वरीय पटले ने बताया कि हरदुली गांव में रहने वाले मुकेश मर्सकोले की पत्नी संध्या मर्सकोले ने सुसाइड कर लिया। वह 2 बच्चों को कमर से बांधकर कुएं में कूद गई। संध्या का उसके पति मुकेश से तीन दिन पहले गुटखा लाने को लेकर विवाद हुआ था। फिर शुक्रवार रात में संध्या और मुकेश में शराब को लेकर बहस हुई थी। संध्या उससे शराब पीना बंद करने के लिए कह रही थी।

Leave a Comment