MP: आधी रात को शमशान में की काल भैरव की पूजा, ग्राम प्रधान को गधे पर बैठाकर घुमाया; जानें वजह

मंदसौर। बारिश की खेंच से परेशान मंदसौर में अब अच्छी बारिश के लिए तरह-तरह के जतन किए जाने लगे है। पूजा-पाठ, प्रार्थना के बाद अब मुक्तिधाम में काल भैरव का पूजन कर ग्राम प्रधान को गधे पर बैठाकर यात्रा निकाली गई। मान्यता है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होगी। कृषि प्रधान देश में अच्छी खेती के लिए बारिश ही एक मात्र सहारा है, लेकिन मंदसौर में अभी तक सामान्य बारिश भी नहीं हो पाई है, जिसके कारण किसान परेशान हैं। फसलें खराब होने की स्थिति में आ गई हैं। जिसके कारण अब तरह- तरह के जतन अच्छी बारिश की कामना को लेकर किए जाने लगे हैं।

मंदसौर (Mandsaur) में चन्द्रपुरा क्षेत्र (Chandrapura Sector) के ग्रामीणों ने अच्छी बारिश (nice rain) की कामना को लेकर एक अनोखा टोटका किया, जिसमें मुक्तिधाम में काल भैरव (Kaal Bhairav) की विधि-विधान से पूजन-अर्चना कि गई और इसके बाद गधे पर ग्राम प्रधान को बैठाकर यात्रा निकाली गई। मान्यता है कि गांव के मुखिया को गधे पर बैठाकर घुमाया जाता है तो अच्छी बारिश होती है।

इसी मान्यता के चलते क्षेत्रीय पार्षद शैलेन्द्र गिर गोस्वामी (Shailendra Gir Goswami) को मुक्तिधाम (land of freedom) पर पूजन- अर्चन के बाद गधे पर बैठाकर घुमाया गया। इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद शैलेन्द्र गिर गोस्वामी ने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण हर व्यक्ति परेशान है। बारिश की कामना को लेकर कई परम्परा है, प्रार्थनाएं की जाती हैं, इसमें मुक्तिधाम पर स्थापित काल भैरव का पूजन किया जाना भी शामिल है। इसी के चलते मुक्तिधाम में हल में गधों को जोतकर खड़े नमक व काले उड़द डालकर हकाई करवाई गई और गधे पर बैठाकर यात्रा निकाली गई और कामना की गई की क्षेत्र में अच्छी बारिश हो।

Leave a Comment