सांसद , विधायक ने रखी ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला

  • लंबे समय के बाद सांसद आए नजर

सिरोंज। सोमवार को सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक उमाकांत शर्मा ने कायाकल्प अभियान में छत्री नाका पर लगभग 2 करोड़ 57 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने लाड़ली बहन योजना की ई-मॉनिटिरिंग कर पात्र बहनों के फॉर्म भी भरवाए।

राजबहादुर सिंह दांगी ने क्षेत्रीय सांसद
ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों का बिना किसी भेदभाव के संकल्पित होकर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से सभी वर्गों के गरीबों एवं पात्र हितग्राहियों के पक्के आवास बनाने का कार्य पूरे भारत में किया जा रहा है। इन्हीं विकास कार्यों के दम पर हम आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता के सामने आकर फिर से सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के कार्यकाल में सिरोंज-लटेरी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास की गंगा बही है वह हम सबके सामने है।

विकासयात्रा विधायक उमाकांत शर्मा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से कर रहे हैं सिरोंज विधानसभा क्षेत्र रेलवे के मानचित्र पर दर्ज हो इसके लिए मैं भरसक प्रयास करुंगा साथ ही पुन:सर्वे कार्य प्रारंभ कराया जावेगा । विधायक उमाकांत शर्मा ने क्षेत्र की जनता को दण्डवत प्रणाम करते हुए कहा कि मैं मरते दम तक भी क्षेत्र की जनता का कर्ज नहीं चुका सकता हूं साथ ही जनता के कल्याण हेतु हम निरंतर बिना किसी भय के कार्य करते रहेंगे। उन्होंने अपने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग मेरे भ्रष्टाचार की अफवाहे उड़ाते हैं मैं ऐसे लोगों को खुले मंच से चेतावनी देते हुए कहता हूं कि मेरी शिकायत लोकायुक्त करके भ्रष्टाचार के कार्यों को सिद्ध करके बताएं। उन्होंने सर कि हमारी सरकार ने गुंडा एवं बदमाश एवं भ्रष्टाचरियों को जमीन में डालने का काम किया है।

Leave a Comment