MP: कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया

श्योपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से खुशखबरी सामने आई है। नामीबियाई चीता (namibian cheetah) आशा (Aasha) ने 3 शावकों (3 cubs) को जन्म (Birth) दिया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister Bhupendra Yadav) ने दी है।

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर, 2022 को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को छोड़ा था। इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाकर बसाए गए थे। दक्षिण अफ्रिका और नामीबिया से चीते लाने की वजह इस प्रजाति को विलुप्त होने से बचाना और प्रकृति का संतुलन बनाए रखना था।

इन चीतों के प्रति देश का ध्यान आकर्षित करने के लिए पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान जनता से चीतों का नाम रखने के लिए सुझाव मांगा था। जिसके बाद जनता ने कई नाम सुझाव में भेजे थे और इन चीतों के भारतीय नाम रख दिए गए थे। अब कूनो नेशनल पार्क में 3 शावकों की किलकारी ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि सरकार की चीता परियोजना सफलता की ओर बढ़ रही है। उम्मीद है कि ये शावक भारतीय परिवेश में स्वस्थ रहेंगे और कूनों पार्क में और भी किलकारियां गूंजेंगी।

Leave a Comment