मप्रः कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर शाम को दो घंटे बंद रहे पेट्रोल पम्प

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में करीब 4900 पेट्रोल पम्प कमीशन बढ़ाने (About 4900 petrol pump commission increase) की मांग को लेकर बुधवार शाम 7 से रात 9 बजे तक बंद (Closed from 7 pm to 9 pm) रहे। इस दौरान वाहन चालकों को बगैर पेट्रोल-डीजल लिए ही खाली हाथ लौटना पड़ा। पेट्रोल पंप संचालकों ने 2 घंटे का शट डाउन कर कमीशन बढ़ाए जाने की मांग की। भोपाल में 152 पेट्रोल पम्पों पर भी पेट्रोल-डीजल नहीं बेचा गया।

दरअसल, कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर पेट्रोल पम्प संचालकों ने बुधवार शाम को दो घंटे की हड़ताल करने का निर्णय लिया था। इसी के तहत राज्य के करीब 4900 पेट्रोल पंप शाम 7 बजे से रात 9 बजे के बीच पूरी तरह बंद रहे। इस दौरान ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल नहीं बेचा गया। इस दौरान पेट्रोल-डीजल भरवाने आए लोग परेशान होते नजर आए।

मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप डीलर्स ने स्टेट लेवल को-आर्डिनेटर के सामने मांगें रखी गई हैं। यह जरूरी सेवा है, इसलिए केवल दो घंटे ही पंप बंद रखे। इस संबंध में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक को अल्टीमेटम भी दिया गया है। वहीं, कलेक्टरों को पत्र लिखे हैं। डीलर्स की मांग है कि एडवांस जमा एक्साइज ड्यूटी की राशि रिफंड की जाए। वर्तमान में प्रत्येक डीलर को 12 से 15 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। कमीशन बिक्री मूल्य 5 फीसदी तय हो। नई दरें वर्ष 2017 से लागू हो। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment