MP: बदमाशों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa district of Madhya Pradesh) के ग्राम रणगांव में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की प्रतिमा को शुक्रवार रात अज्ञात असामाजिक तत्वों (unknown antisocial elements) ने तोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। इसकी कांग्रेस ने निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग (Demand for strict action against the culprits) की। कांग्रेसियों और ग्रामीणों ने जावर थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर आक्रोश जताया। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

खंडवा जिला पंचायत अध्यक्ष मीना रामपाल सिंह सोलंकी और कांग्रेस नेता रामपाल सिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने ग्राम रणगांव पहुंचकर जायजा लिया। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल सिंह ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए पुलिस-प्रशासन से आग्रह किया है कि बापू की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। जावर पुलिस इस घटना के बाद सक्रिय हो गई है।

कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय ने बताया, यह प्रतिमा करीब 22 साल पुरानी है। अहिंसा के पुजारी और राष्ट्रपिता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया, रणगांव की घटना के विरोध में कांग्रेस जनों ने जावर थाने पर जाकर एफआइआर दर्ज करवाई है। चार दिन में दोषियों की गिरफ़्तारी नहीं होने पर कांग्रेस की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नई प्रतिमा लगाने और रणगांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने के विरोध में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा खंडवा में अपर कलेक्टर एसएल सिंघाडे को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला ग्रामीण अध्यक्ष राहुल कनाडे ने बताया, ग्राम रणगांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी, जिससे खंडवा जिले में अनुसूचित जाति वर्ग एवं समस्त जाति वर्गों में आक्रोश व्याप्त है। दोषियों पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में शहर अध्यक्ष राहुल वाघ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नई प्रतिमा शासन की ओर से उसी स्थान पर सम्मान सहित लगाने की मांग की है। जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट ने बताया, अज्ञात आरोपी के खिलाफ लोकसंपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और धारा-427 भादवि का केस पंचायत सचिव देवराज सिंह राजपूत की शिकायत पर दर्ज किया है।

Leave a Comment