मप्र के आईएएस नियाज खान ने ट्वीटर से आईएएस पहचान हटाई

  • बोले अब कभी आईएएस नहीं लिखूंगा, मुझे लेखक व भारतीय के रूप में पहचाना जाए

भोपाल। मप्र के आईएएस नियाज खान ने अपने ट्विटर एकाउंट से आज अचानक आईएएस हटाकर स्वयं को लेखक, पर्यावरण व पशु प्रेमी के साथ साथ पूर्णत : शाकाहारी लिख दिया है। नियाज खान आजकल अपने नये उपन्यास ‘ब्राह्मण द ग्रेटÓ के लिये चर्चा में हैं। उन्होंने अपने इस अंग्रेजी के उपन्यास में ब्राह्मणों बुद्धिजीवी बताते हुए उन्हें देश की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपने की बात कही है। खान के अभी तक 8 उपन्यास आ चुके हैं। वे मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग में उपसचिव पद पर पदस्थ हैं।

नियाज खान ने ट्विटर से आईएएस हटाने के बारे में बताया कि – मैंने अपने ट्विटर अकाउंट से आईएएस शब्द हटा दिया है। मैं इसे फिर कभी इस्तेमाल नहीं करूंगा। आईएएस मेरी रोजी-रोटी का एक जरिया मात्र है। मुझे लेखक और भारत के एक आम आदमी के रूप में जाना जाना बेहतर लगता है। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि मेरी पुस्तकों या ट्वीट से संबंधित लेख प्रकाशित करते समय मेरे लिए आईएएस के स्थान पर राइटर शब्द का उपयोग करें। महावीर जयंती के एक दिन पहले नियाज खान ने स्वयं को पूरी तरह शाकाहारी बताते हुए इस संवाददाता को बताया कि वे मुसलमान होकर भी ईद पर पशुओं की कुर्बानी नहीं करते हैं।

Leave a Comment