पाकिस्तान में सांसदों ने राष्ट्रपति चुनाव में किया मतदान, जानें किसका पलड़ा है सबसे भारी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की नेशनल असेंबली (National Assembly) और प्रांतीय विधानसभाओं (provincial assemblies) के सदस्यों ने शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) के लिए मतदान किया, जिसमें आसिफ अली जरदारी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। अगर जरदारी निर्वाचित होते हैं तो वह दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनेंगे। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने 68 वर्षीय जरदारी को संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के उम्मीदवार 75 वर्षीय महमूद खान अचकजई राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के लिए मतदान पूर्वाह्न10 बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा। पाकिस्तान के नये राष्ट्रपति मौजूदा राष्ट्रपति डॉ.आरिफ अल्वी की जगह लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था। हालांकि, जब तक नये निर्वाचक मंडल का गठन नहीं हो जाता तब तक वह पद पर बने रहेंगे। संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें संघीय और प्रांतीय नीति निर्माता शामिल होते हैं।

पीएम शहबाज शरीफ से लेकर इन नेताओं ने डाला वोट
मतदान के लिए संसद भवन और प्रांतीय विधानसभाओं की इमारतों को मतदान केंद्र के रूप में तब्दील कर दिया गया है। जरदारी ने संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला। अपराह्न तक वोट डालने वाले प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी, पीटीआई पार्टी के नेता उमर अयूब और पीएमएल-एन के इशाक डार शामिल थे। बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि उनके पिता आसिफ जरदारी एक बार फिर से राष्ट्रपति बनेंगे।

Leave a Comment