Mumbai: शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का लालच देकर डॉक्टर से 80 लाख की ठगी

मुंबई (Mumbai)। ठगी करने वाले शातिर अपराधी नए-नए तरीकों (New methods) से लोगों को अपनी बातों में बहला-फुसलाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुंबई (Mumbai) में सामने आया है. यहां एक डॉक्टर (Doctor) के साथ ठगी हुई है. ठगी भी छोटी-मोटी नहीं, बल्कि 80 लाख रुपए की है. जानकारी के मुताबिक शातिर ने डॉक्टर को झांसा दिया कि वह इन्वेस्टमेंट पर बड़ा रिटर्न (Big return on investment) दिलवाएगा. आऱोपी ने 65 वर्षीय डॉक्टर को अपनी बातों में फंसा लिया और उससे 80 लाख रुपए (80 lakh rupees) ठग लिए।

पुलिस ने ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कुर्ला निवासी शरियार छत्रीवाला उर्फ शोएब मेमन के रूप में हुई. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने निवेश के नाम पर 6 साल में अलग-अलग समय पर पैसे लेकर नासिक निवासी डॉक्टर घनश्याम वर्मा को कथित तौर पर धोखा दिया।

शिकायत में कहा गया है कि घनश्याम वर्मा ने रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए. इतना ही नहीं आरोपी को भुगतान करने के लिए अपना घर तक बेच दिया. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

ठगी का इसी तरह का एक मामला हाल ही में नवी मुंबई में भी सामने आया था. जिसमें आरोपियों ने एक बुजुर्ग को पैसे डबल करने का झांसा देकर 31 लाख की चपत लगा दी थी. कोपरखैरणे में रहने वाले 66 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि धोखेबाजों ने पहली बार नवंबर 2023 में उनसे संपर्क किया था. बुजुर्ग नियमित रूप से ठगों के साथ बातचीत करते थे. ठगों ने बुजुर्ग को कई तरह की इंवेस्टमेंट स्कीम्स के बारे में बताया और 31.1 लाख रुपये का निवेश करने के लिए प्रेरित किया. ठग दावा करते थे कि 31 लाख के इंवेस्टमेंट के बदले उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा।

Leave a Comment