नगर पालिका का सीएमओ 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सतना। लोकायुक्त पुलिस  (Lokayukta Police) ने चित्रकूट नगर पंचायत के सीएमओ कृष्णपालसिंह (CMO Krishnapal Singh ) को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीएमओ ने रिश्वत की यह राशि अनुकंपा नियुक्ति के एक मामले में मांगी थी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल तिवारी नामक युवक का अनुकंपा नियुक्ति का मामला लंबित था। सीएमओ कृष्णपालसिंह ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए एक लाख की रिश्वत मांगी थी। अनिल ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से की थी। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने सीएमओ को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। शुक्रवार को रिश्वत की रकम लेने के लिए सीएमओ ने अंकित को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। जैसे ही अनिल ने रिश्वत की रकम सीएमओ के हाथों पर रखी वैसे ही लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व वाली टीम ने सीएमओ कृष्णपाल सिंह को पकड़ लिया। डीएसपी परिहार का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एजेंसी

 

Leave a Comment