बाबर आजम को मुश्ताक अहमद ने दी बेशकीमती सलाह, बोले- विराट कोहली ने जो किया, अब तुम भी वही करो

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छी नहीं है। वह 2023 में टेस्ट में एक भी फिफ्टी नहीं जमा सके। बाबर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) खेल रहे हैं लेकिन टच में नजर नहीं आ रहे। वह सीरीज में बतौर प्लेयर खेल रहे हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। कठिन दौर से गुजर रहे बाबर को पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुश्ताक अहमद (mushtaq ahmed) ने एक बेशकीमती सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बाबर को भी विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए ताकि वह फ्रेश माइंड के साथ दमदार वापसी कर सकें।

मुश्ताक से जब क्रिकेट पाकिस्तान यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान पूछा गया कि बाबर की फॉर्म पर असर पड़ने की वजह क्या है? इसके जवाब में पूर्व स्पिनर ने कहा, ”बाबर हमारा हीरो है। उसने परफॉर्मेंस की है। वह दुनिया के टॉप प्लेयर्स में से है। लेकिन वह बतौर कप्तान एशिया कप हारे। फिर आप वर्ल्ड कप में हारे और कप्तानी चली गई। कई तरह की अटकलें लगीं और मुश्किल आईं। कई दफा हमारा कल्चर में यह महसूस नहीं किया जाता है। अगर मैं उधर तो उनसे कहता कि आप रेस्ट करो। आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट छोड़ा और आने वाली सीरीज पर फोकस करो।”

उन्होंने कहा, ”खुदा ना खास्ता बाबर से टेस्ट के अलावा न्यूजीलैंड सीरीज में या आगे कुछ ना हुआ तो एकदम से बहुत ज्यादा नीचे चला जाएगा। हम कई दफा छोटी-छोटी कामयाबी के लिए बड़ी चीज हार जाते हैं। बाबर को मानसिक रूप से ब्रेक की जरूरत है। वह थका हुआ है। वह चार साल कप्तान रहे और काफी प्रयास किया। विराट कोहली की जब फॉर्म खराब हुई तो उन्होंने ब्रेक लिया। कोहली ब्रेक के बाद जिस तरह से वापसी की, वह अब तक शानदार टच में हैं। कितना ही बड़ा प्लेयर क्यों ना हो, उसे ब्रेक चाहिए होता।”

मुश्ताक ने आगे कहा, ”बाबर शायद ऑस्ट्र्रेलिया सीरीज इसलिए खेलने चला गया कि लोग सवाल खड़े करने लगे जाएंगे। वह सोच रहा हो कि लोग कहेंगे कप्तानी छोड़ने के बाद मैं खेलने को तैयार नहीं हूं। इन चीजों पर कई बार मैनेजमेंट को फैसला करना होता है। मैनेजमेंज को जिम्मेदारी से कहना चाहिए था कि बाबर आपके ऊपर 6 महीने में जितना प्रेशर पड़ा है, आपको रेस्ट लेना चाहिए। आप ब्रेक के बाद जल्द ही टीम में लौटेंगे।”

Leave a Comment