पीएम मोदी के भाषण का बायकॉट करने वाली US सांसद को मुस्लिम नेता का जवाब, बोले-जहर उगलना बंद करें

नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपनी तीन दिन की अमेरिकी यात्रा (US Visit) पर हैं. जहां उन्होंने यूएन मुख्यालय (UN Headquarters) में योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देशवासियों को भी संबोधित किया. जिसके बाद उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात हुई. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस संबोधन का अमेरिकी कांग्रेस के दो सांसदों (US Congress MP) ने बहिष्कार किया है, जिनमें रशीदा तलीब और इल्हान उमर शामिल हैं. दोनों सांसदों ने पीएम मोदी पर अल्पसंख्यकों का हनन करने का आरोप लगाया. जिसका अब भारत के मुस्लिम नेता ने जवाब दिया है.

पीएम मोदी के भाषण का बायकॉट
दरअसल अमेरिकी सांसद इल्हान उमर ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया है, हिंसक हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों को गले लगाया है और पत्रकारों/मानवाधिकार की पैरवी करने वालों को निशाना बनाया है. इसीलिए मैं मोदी के भाषण में शामिल नहीं हो रही.”

मुस्लिम नेता ने दिया जवाब
इसी ट्वीट पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन आतिफ रशीद ने अमेरिकी सांसद को जवाब दिया. उन्होंने इल्हान उमर से कहा कि वो जहर उगलना बंद करें. रशीद ने लिखा, “मैं भारत के धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से हूं, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत में अपनी धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक पहचान के साथ स्वतंत्र रूप से रहता हूं, यहां के हर संसाधनों में मेरी बराबर की हिस्सेदारी है. मुझे भारत में जो भी बोलना है बोलने की आजादी है. भारत में मुझे जो लिखना है, लिखने की भी आजादी है. मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आप अपने नफरत के एजेंडे के तहत मेरे भारत की गलत तस्वीर दिखा रहे हैं. अपने मुंह से जहर उगलना बंद करो.”

अमेरिकी सांसद रशीदा तलीब और इल्हान उमर ने इससे पहले भी पीएम मोदी और भारत के खिलाफ बयान दिए हैं. साल 2018 में दोनों अमेरिकी कांग्रेस में पहुंची थी. इल्हान उमर इससे पहले तब चर्चा में आईं थीं, जब उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान वो पीओके भी पहुंची थीं.

Leave a Comment