नागालैंड के मंत्री तेमजेन का मजेदार वीडिया वायरल, एक तालाब में फंसे हुए आ रहे नजर

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अपने वीडियो और चुटकीले बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले नागालैंड सरकार (Government of Nagaland) में मंत्री और बीजेपी नेता (Minister and BJP leader) तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temzen Imna Along) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वीडियो खुद तेमजेन ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें वो एक तालाब में फंसे हुए नजर आ रहे हैं.

यहां लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और किसी तरह वह सड़क पर पहुंचे. वीडियो में तेमजेन कहते हैं, ‘सबसे बड़ा मच्छी मैं ही हूं आज… मैं तो सोचा पानी में इतना बड़ा नहीं होगा…’ तालाब से बाहर निकलने के बाद वह साथियों से पूछते हैं, ‘मेरा कुर्सी कहां है? आज मैं ही मच्छी बन गया था.’

खुद पोस्ट किया वीडियो
अलोंग नागालैंड BJP के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.और फिलहाल राज्य सरकार में पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री हैं. वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए तेमजेन ने लिखा, ‘आज जेसीबी का टेस्ट था! नोट: यह सब एनसीएपी रेटिंग के बारे में है, गाड़ी खरीदने से पहले एनसीएपी रेटिंग जरूर देखें.क्योंकि ये आपकी जान का मामला है !!’

https://twitter.com/AlongImna/status/1756128350458765384?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1756128350458765384%7Ctwgr%5E2dde705328d9575bc30b34b5f46750251bff0514%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Faaj-jcb-ka-test-tha-another-video-of-nagaland-minister-temjen-imna-along-goes-viral-ntc-1876867-2024-02-10

इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या महाराज, कहां फस गए आप, जब जेसीबी पास में था तो यूज करना था ना, इतनी एनर्जी वेस्ट कर दिए.’

पहले भी वायरल हुए है वीडियो
ये कोई पहली बार नहीं है जब अलोंग ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों का ध्यान खींचा हो.काफी समय पहले तेमजेन इम्ना का छोटी आंखों पर दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. तब लोगों ने उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ की थी.

कुछ समय पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी और उसका कैप्शन जबरदस्त था. इस पोस्ट में वह पांच महिलाओं के साथ दिखाई दे रहे थे. तस्वीर के कैप्शन में अलोंग ने लिखा है, ‘जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं! वैसे तो मैं बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर यहां मैं पिघल गया.’ उनके इस पोस्ट पर एक से एक कमेंट आए और लोगों ने उनके ह्यूमर की खूब तारीफ की.

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कहा, ‘सख्त लौंडे गर्मी में पिघल ही जाते हैं तेमजेन. मौसम का तकाजा है.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मिलना भी जरूरी था और पिघलना भी जरूरी था. जरूरी था कि ये सब भी मुहब्बत बांट ही लेते.’

Leave a Comment