नामीबिया ने पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया, तीसरी बार टूर्नामेंट में बनाई जगह

नई दिल्‍ली (New Dehli)। नामीबिया (namibia)ने तंजानिया को 58 रनों से हराकर (after defeating)अगले साल वेस्टइंडीज (west indies)और यूएसए में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 (ICC Men’s T20)विश्व कप 2024 (world cup 2024)में अपनी जगह पक्की की। टी20 विश्व कप अगले साल चार से 30 जून तक खेला जाएगा। नामीबिया ने पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को बताया कि नामीबिया अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर अंकतालिका में 10 अंक और प्लस 2 . 643 के रनरेट के साथ शीर्ष पर रहा। टी20 विश्व कप अगले साल चार से 30 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।

आईसीसी ने बताया कि नामीबिया पांचों मैच जीतकर शीर्ष पर रहा और तीसरी बार यह टूर्नामेंट खेलेगा। इसने अपनी वेबसाइट पर कहा, ”नामीबिया दस अंक लेकर शीर्ष पर है और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बना ली है।”

अफ्रीका क्षेत्र से युगांडा, कीनिया, जिम्बाब्वे और नाइजीरिया अभी भी दौड़ में हैं। युगांडा ने कुछ दिन पहले जिम्बाब्वे को हराकर उलटफेर किया था। अगले टी20 विश्व कप में 20 टीमों को चार समूहों में बांटा जाएगा। यह लगातार तीसरा संस्करण होगा जब नामीबिया पुरुष टी20 विश्व कप में खेलेगा। 2021 में, वे ग्रुप चरण में दूसरे स्थान पर रहने के बाद सुपर 12 में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन पिछले साल ऐसा करने में असफल रहे।

Leave a Comment