अमर विलास के पास फूटी नर्मदा, बना तालाब

वाहन चालक होते रहे परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंची नर्मदा प्रोजेक्ट की टीम
इन्दौर।  आज सुबह एबी रोड (AB Road) पर अमर विलास होटल (Amar Vilas Hotel) के समीप नर्मदा  (Narmada) की मेन सप्लाय लाइन फूटने के कारण सडक़ पर तालाब की स्थिति बन गई। आए दिन यहां लाइनें फूटती हैं, जिसके कारण लोगों के साथ-साथ वाहन चालक भी खासे परेशान हो रहे हैं। आज भी सूचना के बाद काफी देर तक नर्मदा प्रोजेक्ट की टीम मौके पर नहीं पहुंची।

एलआईजी चौराहे से विजयनगर के हिस्से में दर्जनों बार नर्मदा की लाइनें फूटती रही हैं। इनके सुधार कार्य में कई दिन लग जाते हैं। अमर विलास, एबी रोड गुरुद्वारे के समीप और रसोमा चौराहे के समीप कई बार लाइनें फूट चुकी हैं। आज सुबह फिर अमर विलास क्षेत्र के टर्निंग पर नर्मदा की मेन सप्लाय लाइन फूटने के कारण सडक़ों पर तेजी से पानी बहता रहा। लाइन फूटने के कारण आसपास के कई हिस्सों में पानी सप्लाय नहीं हो सका।

Leave a Comment