टूट सकती है राकांपा… पवार नया गुट बनाएंगे

मुंबई। शरद पवार (Sharad pawar) द्वारा राकांपा (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राकांपा के टूटने की पूरी आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि नए अध्यक्ष पद के लिए शरद पवार ने कमेटी गठित की है और कमेटी अगले अध्यक्ष का ऐलान करेगी, लेकिन अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी दो धड़ों में बंट गई है। एक धड़ा सुप्रिया सुले को अध्यक्ष बनाना चाहता है, जबकि एक धड़ा अजीत पवार के पक्ष में है। गौरतलब है कि लगभग 22 विधायक अजीत पवार के समर्थन में हैं। अगर कमेटी सुप्रिया सुले को अध्यक्ष बनाती है तो अजीत पवार के नेतृत्व में एक धड़ा पार्टी से अलग होगा और राकांपा टूट जाएगी। इसके साथ महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन टूटने  के कगार पर है। फिलहाल  पवार को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वे अपने फैसले पर अडिग हैं।

राहुल-स्टालिन ने भी मनाया

राकांपा में तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद देर रात कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु में एआईएडीएमके नेता स्टालिन ने शरद पवार से फोन पर चर्चा कर फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की। पवार ने कहा कि वे इस पर सोचेंगे।

Leave a Comment