नीतू सिंह करेंगी लालबाग में शूटिंग

  • ‘लेटर्स टू मिस्टर खन्ना’ में सनी कौशल भी

इंदौर। लालबाग में अगले हफ्ते से फिर एक फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर मुख्य किरदार में है। फिल्म की शूटिंग लालबाग के अलावा पूरे इंदौर की कई जगह पर होगी और उज्जैन की भी कुछ लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग होना है।

नीतू सिंह और सनी कौशल की ‘लेटर्स टू मिस्टर खन्ना’ की शूटिंग सितंबर में ही शुरू हो गई थी। फिल्म के कई हिस्से मुंबई में शूट हो चुके हैं, लेकिन बचे कुछ हिस्से इंदौर और उज्जैन में फिल्माए जाना है। मां-बेटे के रिश्ते को दर्शाती इस फिल्म की शूटिंग इंदौर और उज्जैन में करीब 15 दिन होना है। लालबाग में भी शूट किया जाएगा। ये फिल्म लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज की पहली फीचर फिल्म है और इसे मिलिंद धाइमड़े निर्देशित कर रहे हैं। इसमें परिवारों के अभिन्न ताने-बाने के साथ-साथ सभी सदस्यों की भूमिका को दिखाया जाएगा। फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ भी अहम रोल में हैं।

Leave a Comment