नापाक हरकत- जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर रहे 6 आतंकियों को BSF ने किया ढेर

जम्मू (Jammu)। जम्मू कश्मीर (JK) के आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर (Arnia Sector of RSpura) में पाकिस्तान की नापाक हरकत (nefarious act of pakistan) सामने आई। नियंत्रण रेखा पार से घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए भारतीय सेना के जवानों ने 6 घुसपैठिया को मार गिराया।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर में देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश हो रही थी। रात 1.50 बजे सीमा सुरक्षा बल ने उस घुसपैठिये को मार गिराया। अब सेना द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले 19 जुलाई को माछिल सेक्टर में आतंकी घुसपैठ को सेना ने नाकाम किया था। सुरक्षाबलों ने इस दौरान 6 आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

[relopst]
वहीं 18 जुलाई को भी सुरक्षाबलों ने माछिला सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी पीओके पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में चारों आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। आतंकी किस संगठन के थे और कौन थे अबतक इसकी पहचान नहीं हो सकी है। 11 जुलाई को राजौरी जिले में एलओसी पर एक आतंकी को घुसपैठ के दौरान सेना ने मार गिराया था।

इस दौरान आतंकी के पास से एके 47 राइफल, 175 राउंड गोलियां, तीन मैगजीन, एक 9 एमएम पिस्टल, 15 राउंड वाली दो मैगजीन, चार हैंड ग्रेनेड, खाने पीने का सामान व संचार उपकर बरामद किए गए थे। बता दें कि धारा 370 के हटाए जाने के बाद पाकिस्तान भारत में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने कि फिराक में बैठा है, लेकिन भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के मंसूबे पर रोजाना पानी फेर दिया जाता है। धारा 370 हटने के बाद से घाटी में कई आतंकियों को मार गिराया गया है।

Leave a Comment