युद्धविराम के बावजूद पाकिस्तान से वार्ता की फिलहाल संभावना नहीं : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के फैसले के बावजूद दोनों देशों के बीच वार्ता प्रक्रिया शुरू होने की फिलहाल कोई संभावना नही है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों को भारत शांतिपूर्ण ढंग से द्विपक्षीय वार्ता के जरिए हल करना चाहता है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि वार्ता प्रक्रिया के बारे में भारत की पुरानी नीति ज्यों की त्यों कायम है।

उल्लेखनीय है कि भारत का पक्ष है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत तभी हो सकती है, जब आतंकवाद और हिंसा का अंत हो। भारत सीमापार से आतंकवाद को रोकने और पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकी अड्डों को खत्म करने की मांग भी करता रहा है।

ज्ञातव्य है कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच हॉटलाइन पर हुई वार्ता के बाद दोनों देशों ने 24-25 फरवरी की मध्यरात्रि से युद्धविराम करने का फैसला किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment