चौराहों पर सजे नेताजी फिर हटेंगे…

  • आचार संहिता लगते ही 7 टीमें निकलेगी शहर में
  • झंडे, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाने के साथ-साथ शासकीय दीवारों पर लिखे नारे भी पोतेंगे

इंदौर। पूरे शहर में चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक राजनीतिक दलों के झंडे, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगे हैं। इसके साथ ही कई जगह सरकारी योजनाओं के फ्लैक्स और होर्डिंग भी हटाए जाएंगे। इसके लिए निगम अफसरों ने 7 टीमें गठित की हैं, जो आचार संहिता की घोषणा होते ही कार्रवाई शुरू कर देंगी। राजबाड़ा से लेकर एमजी रोड, रीगल, मिल क्षेत्र और कई इलाकों में राजनीतिक दलों के कई आयोजनों के झंडे, पोस्टर, बैनर बड़ी संख्या में लगे हैं। हालांकि निगम का रिमूवल अमला पूर्व में नियमित कार्रवाई करता था, लेकिन कुछ दिनों से राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर हटाने से निगम की टीमें कतरा रही थीं।

शहरभर में जगह-जगह झंडे, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग की बाढ़ आ गई थी। आज आचार संहिता लगने की संभावना के चलते निगम अफसरों ने रिमूवल विभाग की 7 टीमें गठित की हैं और अलग-अलग टीमों के प्रभारी भी बनाए गए हैं, ताकि कार्रवाई सख्ती से की जा सके। टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि आचार संहिता की घोषणा के बाद से कार्रवाई के अभियान शुरू कर दिए जाएं और शहरभर के प्रमुख चौराहों पर लगे राजनीतिक दलों के झंडे, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाए जाएं। उसके साथ ही शासकीय दीवारों और इमारतों के आसपास लिखे गए नारे और स्लोगन भी हटाए जाएं। पिछले दिनों निगम और प्रशासन ने भी बड़े पैमाने पर विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के जो होर्डिंग, पोस्टर लगाए थे, वह भी हटाए जाएंगे।

Leave a Comment