• img-fluid

    सनावद-मोरटक्का के बीच बनेगा नया ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन

  • July 28, 2023

    रेलवे ने शुरू की तैयारी, दो प्लेटफॉर्म और आकर्षक स्टेशन बिल्डिंग बनेगी

    इंदौर। महू-खंडवा गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट (Mhow-Khandwa Gauge Conversion Project) के तहत मौजूदा ओंकारेश्वर रोड स्टेशन (Omkareshwar Road Station) खत्म हो जाएगा। इसके बजाय नया स्टेशन मोरटक्का स्थित वर्तमान स्टेशन से सनावद के बीच बनेगा। पश्चिम रेलवे ने बारिश बाद स्टेशन निर्माण करने की तैयारी शुरू कर दी है। नया स्टेशन इसलिए बनाना पड़ रहा है, क्योंकि वर्तमान स्टेशन को ज्यादा चौड़ाई में विकसित नहीं किया जा सकता।

    मौजूदा ओंकारेश्वर रोड स्टेशन के एक तरफ स्टेशन की बाउंड्रीवाल से सटा हुआ इंदौर-इच्छापुर हाईवे है। वहां सडक़ की एक इंच जमीन भी संभव नहीं है, जबकि बड़ी लाइन के लिए ज्यादा चौड़ाई की जमीन की जरूरत थी। स्टेशन के स्थान में बदलाव की दूसरी अहम वजह यह रही कि वर्तमान स्टेशन की बिल्डिंग बहुत छोटी और नई जरूरतों के हिसाब से नहीं है। सीमित जगह के कारण उसका भी विस्तार भी संभव नहीं था, क्योंकि स्टेशन बिल्डिंग के ठीक पास हाईवे है। हालत यह है कि स्टेशन बिल्डिंग के बाहर इतनी भी जगह नहीं है कि वहां रेलवे पार्किंग बना सके। इसी कारण नई जगह तलाशकर स्टेशन बनाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि रेलवे ने जमीन अधिगृहीत कर ली है।
    क्रॉसिंग के आगे बनेगा, ट्रेनें क्रॉस हो सकेंगी

    ओंकारेश्वर स्टेशन के एक तरफ मोरटक्का का रेल पुल है, जिसे बड़ी लाइन के हिसाब से बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। दूसरी ओर इंदौर-इच्छापुर हाईवे का रेलवे क्रॉसिंग है। उसी क्रॉसिंग से थोड़ा आगे सनावद की तरफ नया स्टेशन बनेगा, जो लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर लंबाई में फैला होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नए स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म होंगे, साथ ही दो लूप और एक मेन लाइन होगी। इससे ट्रेनों की क्रॉसिंग आसानी से हो सकेगी। पहले ओंकारेश्वर रोड स्टेशन की नई बिल्डिंग सामान्य स्टेशन की ही तरह बनाई जा रही थी, लेकिन अब उसका स्वरूप भव्य होगा। इसकी थीम ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पर आधारित होगी। बारिश बाद स्टेशन का काम शुरू होगा, जिसके अगले साल मध्य तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है

    Share:

    छात्रा ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया

    Fri Jul 28 , 2023
    रिटायर्ड बैंककर्मी और बंगाली कारीगर की पत्नी ने भी दी जान इन्दौर। एक युवती ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या (Suicide) का कारण अभी साफ नहीं हुआ है। भागीरथपुरा निवासी 19 वर्षीय स्नेहा पिता राकेश को फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। बताया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved