नया साल ऑटो सेक्टर के लिए बड़ा शुभ, 14% का बूम, 18 लाख से ज्यादा गाड़ियों की हुई सेल

नई दिल्ली: नया साल ऑटो सेक्टर के लिए बड़ा शुभ दिख रहा है. साल के पहले ही महीने में यात्री वाहनों के साथ की कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी जबर्दस्त ग्रोथ देखने को मिली है. यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टरों की जनवरी में कुल खुदरा बिक्री में 14 प्रतिशत का उछाल देखा गया है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी. फाडा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी, 2023 में अलग अलग कैटेगरी के व्हीकल्स की कुल बिक्री बढ़कर 18,26,669 इकाई पर पहुंच गई. वहीं जनवरी, 2022 के आंकड़ाें पर नजर डाली जाए तो ये 16,08,505 यूनिट्स का ही रहा था.

एक महीने में 3 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
जनवरी में पैसेंजर व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन 22 प्रतिशत बढ़कर 3,40,220 इकाई पर पहुंच गया. एक साल इस दौरान यात्री वाहनों का पंजीकरण 2,79,050 यूनिट्स का था. इसी तरह, दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 12,65,069 इकाई हो गई, जबकि जनवरी, 2022 में यह आंकड़ा 11,49,351 यूनिट्स का था. इस तरह दोपहिया वाहनों की बिक्री में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

समीक्षाधीन अवधि में तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 59 प्रतिशत बढ़कर 41,487 इकाई पर पहुंच गई. वहीं वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण 16 प्रतिशत बढ़कर 82,428 इकाई पर पहुंच गया. जनवरी, 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 70,853 इकाई रही थी. इसी तरह ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने आठ प्रतिशत बढ़कर 73,156 इकाई हो गई. जनवरी, 2022 में यह आंकड़ा 67,764 इकाई रहा था.

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि जनवरी में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़ी है, लेकिन यह कोविड-पूर्व यानी जनवरी, 2020 की तुलना में अब भी आठ प्रतिशत कम है. कारोबारी परिदृश्य पर सिंघानिया ने कहा कि चीन में कारखाना गतिविधियां एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही हैं, ऐसे में कलपुर्जों और सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की स्थिति में सुधार की उम्मीद है. इससे वाहनों की आपूर्ति बेहतर होगी और प्रतीक्षा की अवधि घटेगी.

Leave a Comment