NIA ने इंदौर के ग्रीन पार्क से सरफराज को पकड़ा, पूछताछ में बोला- वकील ने फंसाया

एटीएस मुंबई की टीम सुबह इंदौर पहुची, इंटिलिजेंस विंग ने देर रात तक की पूछताछ

इंदौर। एनआईए (NIA) के अलर्ट के बाद हिरासत में लिए गए सरफराज से देर रात तक इंदौर पुलिस की इंटिलिजेंस विंग (Intelligence Wing of Indore Police) पूछताछ करती रही। वहीं आज सुबह एटीएस मुंबई (ATS Mumbai) की टीम इंदौर पहुच गई है। पूछताछ मे पता चला है कि सरफराज की चार बीवीयां है। तीन को तलाक दे चुका है और चौथी के साथ रहता है। जिससे दो बच्चे है।

तालीबान से मिले एक ई मेल की जांच में एनआईए को पता चला था कि हक्कानी के आदेश पर सरफराज नामक एक व्यक्ति मुंबई में आतंकी हमला कर सकता है। उसका आधार कार्ड और ड्राइविंग लायसेंस इंदौर का होने से एनआईए ने मुंबई और इंदौर पुलिस को अलर्ट किया था। इसका बाद इंदौर पुलिस की इंटिलिजेंस विंग सक्रिय हुई और चंदननगर स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी के फातमा अपाटमेंट पहुची। जहां पुलिस ने पहले सरफराज के माता-पिता को हिरासत में लिया और फिर सरफराज खुद रात में हाजिर हो गया। पुलिस ने उसके पास से उसका मोबाइल फोन, आईपेड़ जब्त कर लिया है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं उसके आधा दर्जन बैक खातों की जानकारी निकाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसको विदेशी फंडिंग तो नहीं हो रही थी। पूछताछ में उसने 15 बार चीन और हांगकांग जाना कबूला है। हालांकि पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेने की बात नहीं कबूली है। सरफाराज के हिरासत में लेकर गुप्त स्थान पर रखा गया है जहां देर रात तक पूछताछ जारी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह एनटीएस मुंबई की टीम इंदौर पहुच गई है। जो आज उससे पूछताछ करेगी। इस संबंध में पुलिस कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्रा का कहना है कि पूछताछ जारी है अभी तक कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं मिला है। खजराना में उसकी मेडिकल दुकान और चंदननगर के फ्लेट से कुछ दस्तावेज मिले है उसकी जांच की जा रही है।

दुश्मनी के चलते वकील ने फंसाया

इस संबंध में पूछताछ में सरफराज का कहना है कि उसने कोई आतंकी ट्रेनिंग नहीं ली है। उसे एक वकील ने दुश्मनी के चलते फंसाया है। फिलहाल पुलिस उसके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों से पूछताछ कर रही है। वहीं उसकी तीन तलाक शुदा पत्नियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उनसे भी पूछताछ की जाऐगी।

Leave a Comment