तीन राज्यों में PFI के 25 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) फुलवारी शरीफ मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है। एनआईए ने बुधवार (31 मई) को तीन राज्यों में PFI के 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। NIA की टीम ने कर्नाटक, केरल और बिहार के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।

प्रतिबंधित संगठन PFI और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ एनआईए ने कर्नाटक, बिहार और केरल में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। जांच एजेंसी बिहार के कटिहार में मोहम्मद नदवी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। मोहम्मद नदवी का पीएफआई से बहुत पुराना नाता रहा है, इसके साथ ही यूसुफ टोला में भी जांच एजेंसी की टीम पहुंची है।

 

Leave a Comment