• img-fluid

    ‘नीतीश ने करवाई बेगूसराय में गोलीबारी’ – गिरिराज सिंह का आरोप

  • September 15, 2022


    पटना । बिहार के बेगूसराय में (In Begusarai, Bihar) हुई सिलसिलेवार गोलीबारी को लेकर (About Series of Firing) केंद्रीय मंत्री (Union Minister) गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने गुरुवार को बड़ा आरोप लगाते हुए (Made a Big Allegation) कहा कि ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार ने ही गोलीबारी करवाई है (Nitish Kumar has done the Firing) ।


    बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, नीतीश कुमार जिस तरह बेगूसराय में सीरियल फायरिंग को जाति से जोड़कर उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे लगता है कि नीतीश कुमार ने ही फायरिंग करवाई है।
    बेगूसराय में मंगलवार की शाम सिलसिलेवार गोलीबारी में 10 लोग घायल हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से ही विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर  है।

    उल्लेखनीय है कि बुधवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि बेगूसराय में किसी ने जान बूझकर यह किया है। लगता है कोई साजिश हुई है। अति पिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाया गया है। हमने अधिकारियों से एक एक चीज देखने को कहा है।

    गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ने गोलीबारी में मारे गए पीपरा देवस निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य और वर्तमान में एक निजी कंपनी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर चंदन कुमार के स्वजन से मिले थे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

    Share:

    वेम्बनाड झील पर बने 200 करोड़ रुपये के आलीशान रिसॉर्ट को गिराने की प्रक्रिया शुरू

    Thu Sep 15 , 2022
    तिरुवनंतपुरम । सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद (Following the Direction of the Supreme Court) गुरुवार को अलाप्पुझा जिले के पास (Near Alappuzha District) वेम्बनाड झील पर (On Vembanad Lake) बने 200 करोड़ रुपये के एक आलीशान रिसॉर्ट (Luxury Resort of Rs. 200 Crore) को गिराने की प्रक्रिया (Process of Demolishing) शुरू हो गई (Started) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved