No Car Day: इंदौर पुलिस कमिश्नर ने साइकिल चला कर पर्यावरण हितैषी बनने का संदेश दिया

  • इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी साइकिल अथवा लोक परिवहन वाहनों का कर रहे हैं उपयोग

इंदौर। पर्यावरण संरक्षण को लेकर इंदौर शहर में एक जागरूकता मुहिम के तहत आज आयोजित नो कार डे पर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर, साइकिल चलाकर ऑफिस पहुंचे और उन्होंने सभी को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने निजी वाहन/ कार आदि के बजाय लोक परिवहन वाहनों अथवा साइकिल आदि का उपयोग करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या) राजेश हिंगणकर भी साइकिल से कार्यलय आए। इसके साथ ही आज इंदौर पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी भी साइकिल व लोक परिवहन का उपयोग कर रहे हैं।

Leave a Comment